Cryptocurrency kya hoti hai? Cryptocurrency in Hindi.

जब हम जानना चाहते हों कि Cryptocurrency kya hoti hai? तो Cryptocurrency in Hindi के इस पुरे लेख को कई भागों में बांटा गया है, ताकि आप आसानी से समझ सकें. टेबल ऑफ़ कंटेंट (क्रिप्टो करेंसी क्या है?) भी देख सकते हैं.

What is Cryptocurrency (Cryptocurrency kya hoti hai?)

दो शब्दों से मिला एक शब्द Cryptocurrency कहलाता है. लैटिन शब्द Crypto जो कि cryptography से बना है और जिसका मतलब होता है, छुपी (गुप्त) हुई. दूसरा लैटिन शब्द है Currency (पैसा) जो कि के currentia से लिया गया है, दोनों लैटिन शब्दों को जोड़ दें तो मतलब निकलता है,”छुपा हुआ पैसा”.

आसान भाषा में कहें तो एक एक डिजिटल मनी है जिसे देखा या टच नहीं किया जा सकता है लेकिन इसके साथ कुछ नंबर्स या कोड जुड़े होते हैं जो “blockchain” टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑपरेट किया जाता है. ये टेक्नोलॉजी नंबर्स या कोड के सहारे इस गुप्त करेंसी को हमेशा ट्रैक करती रहती है. ये करेंसी किसी बैंक में नहीं रखी जाती बल्कि ये केवल कंप्यूटर नेटवर्क के डोमेन में ही रहती है. यानी यह एक डिजिटल रूप है, जो पूरी तरह से ऑनलाइन होता है.

______________________________________

How cryptocurrency originated?

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है, हुआ ये कि नीदरलैंड के पेट्रोल स्टेशन रात में होने वाली चोरी से बहुत परेशान हो गए थे. सॉफ्टवेर डेवलपर्स के एक समूह ने नए-डिज़ाइन किए गए स्मार्टकार्ड से पैसे जोड़ने का प्रयास किया, और सफल भी हुए. अब ट्रक ड्राइवरों को स्टेशनों तक पहुँचने की आवश्यकता तो होती थी लेकिन कैश में नहीं बल्कि उस स्मार्ट कार्ड से ये पैसे पेट्रोल पंप को ट्रान्सफर हो जाते थे. बिटकॉइन मैगज़ीन की एक रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रॉनिक नकदी का सबसे पहला उदाहरण था जो कि 2000 के के शुरुआत में हुआ था. और भी कई निवेशकों व देशों ने डिजिटल मुद्रा पर काम किया हुआ था. यूएस ने 1996 मुख्य इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड बनाया था, ऐसा गोल्ड जिसे रखा नहीं जा सकता था, लेकिन इससे दूसरी चीजें खरीदी जा सकती थीं हालांकि इसकी अस्थिरता को लेके 2008 में इसे बैन कर दिया गया. और फिर 2009 में आया cryptocurrency का बाप मतलब BOTCOIN.

___________________________________

What is the BITCOIN?

जापान में 1972 में जन्मे एक प्रोग्रामर सतोशी नाकामोटो (Satoshi Nakamoto) नें इसकी शुरुआत की. सन 2009 में सतोशी नाकामोटो के तहत स्थापित, बिटकॉइन ने ब्लॉकचेन तकनीक और विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्राओं के एक नए युग की शुरुआत की. Satoshi Nakamoto नें Bit Coin को लेके एक श्वेत पत्र भी प्राकशित किया जिसमें बिटकॉइन को रेखांकित किया गया था, और पहली बार ब्लॉकचेन तकनीक की अवधारणा का वर्णन किया गया था, इस पत्र के माध्यम से ये बताया गया था कि,

“नेटवर्क टाइमस्टैम्प लेनदेन को हैश-आधारित प्रूफ-ऑफ-वर्क की एक सतत श्रृंखला में हैश करके, एक रिकॉर्ड बनाते हैं जिसे प्रूफ-ऑफ-वर्क को फिर से किए बिना बदला नहीं जा सकता है”.

BOTCOIN की कुछ ख़ास बातें:

  1. ये 2009 में लॉन्च किया गया था, जो की बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है.

  2. फिएट (Fiat) मुद्रा के विपरीत, बिटकॉइन एक विकेंद्रीकृत खाता प्रणाली के उपयोग के साथ बनाया, वितरित, व्यापार और संग्रहीत किया जाता है, जिसे ब्लॉकचैन तकनीक के रूप में जाना जाता है।

  3. मूल्य के रूप में बिटकॉइन का इतिहास अशांत रहा है, यह किसी टाइम स्पेन में बहुत ज्यादा घटता और बढ़ता रहता है.

  4. वर्चुअल करेंसी के रूप में ज़बरदस्त लोकप्रियता और सफलता को पूरा करने की होड़ लगी हुई है और भी क्रिप्टो की मुद्राओं में, जोकि बिटकॉइन की कम समय में अपार सफलता और लोकप्रियता के कारण ही है.

  5. 30 मई, 2021 तक एक बिटकॉइन की कीमत 34,843 अमेरिकी डॉलर थी, जबकि दुनिया के सभी बिटकॉइन की कीमत लगभग 653 बिलियन डॉलर थी।

  6. बिटकॉइन का संयुक्त मूल्य दुनिया के पैसे के सिर्फ 7% के बराबर था।.

  7. बिटकॉइन की कीमत दुनिया की सोने की आपूर्ति का केवल 3% ही थी.

__________________________________

How Cryptocurrency works? क्रिप्टो करंसी काम कैसे करती है?

अगर थोडा बहुत भी आप ने cryptocurrency का नाम सुना है तो ब्लॉकचेन का नाम ज़रूर सुना होगा. बस समझ लीजिये कि यही “ब्लॉकचेन सॉफ़्टवेयर” ही इसका करेंसी का मुख्य करता धर्ता है. ये डिजिटल करेंसी Encrypted  यानी कोडेड होती हैं. इसे एक Decentralized (विकेंद्रीकृत) सिस्टम के जरिए संभाला जाता है. इस में हर transaction (लेंन – देन) का वेरिफिकेशन Digital Signature के माध्यम से होता है, इसीलिए क्रिप्टो के हर transactions का लेखा जोखा एक डेटाबेस में रहता है, इसीलिए बड़े कंप्यूटर वज्ञानिकों का दावा है कि transactions के कोड़ों को कॉपी करना या चुराना नामुमकिन है.

इसमें प्रत्येक लेन-देन का डिजिटल सिग्नेचर द्वारा वेरिफिकेशन होता है. क्रिप्टोग्राफी की मदद से इसका रिकॉर्ड रखा जाता है. क्षितिज बताते हैं कि इसके जरिए खरीदी को क्रिप्टो माइनिंग (Cryptocurrency Mininig) कहा जाता है क्योंकि हर जानकारी का डिजिटल रूप से डेटाबेस तैयार करना पड़ता है. जिनके द्वारा यह माइनिंग की जाती है, उन्हें माइनर्स कहा जाता है.

_______________________________________

How to buy /Sell Crypto? क्रिप्टो कैसे खरीदें और बेचें?

ये शेयर मार्किट की तरह मुश्किल नहीं है, रेगुलेशन अथवा लेन देंन की प्रक्रिया बहुत आसन है, सबसे खास बात यह है कि खरीदारी के ये सभी प्लेटफॉर्म चौबीसों घंटे खुले रहते हैं. क्रिप्टो को खरीदने के लिए कोई लिमिट तय नहीं है. इन्वेस्टर्स बहुत छोटे अमाउंट से भी शुरू कर सकते हैं. लोगों की क्रिप्टो मार्किट में बढती रूचि के कारण अब लेन देन के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं. आपको केवल इन प्लेटफॉर्म्स पर अपना अकाउंट खोलना होगा जैसे फेसबुक पर खोलते हैं, इसके बाद अपना KYC प्रोसेस पूरा करना होगा जैसे UPI के लिए करते हैं, बस तैयार हो जाइये,  वॉलेट में मनी ट्रांसफर करिए और उसके बाद अपनी मन पसंद coins की खरीदारी करिए. फिर जब आपको मुनाफा लगे तो बेच दीजिये.  कुछ लोकिप्रिय प्लेटफॉर्म्स निम्नलिखित हैं, जहाँ क्लिक करके आप भी अपना अकाउंट खोल सकते हैं और क्रिप्टो खरीद व बेच सकते हैं.

  1. Wazir X

  2. Coin switch Kuber

  3. Zebpay

  4. CoinDCX GO

___________________________________

Type of Cryptocurrency (Cryptocurrencies के प्रकार):

जैसे ही बिटकॉइन ने Cryptocurrency मार्केट में अपना क़दम जमाया वैसे ही अनगिनत Cryptocurrency मार्केट में आने लगीं. बिटकॉइन के लोकप्रियता के बाद, इंटरनेट की दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. निचे कुछ मशहूर एंव उल्लेखनीय क्रिप्टोकरेंसी की एक सूची दी गई है, symbol, market cap, price इत्यादि के साथ. ये 30 अगस्त 2021 का डिटेल है.

Cryptocurrency kya hoti hai? Cryptocurrency in Hindi | क्रिप्टो करेंसी क्या है in Hindi?
Figure: टॉप 10 cryptocurrency

 

_____________________________________

What is the future of Crypto Currency? क्रिप्टो का भविष्य क्या है?

अगर सच में देखा जाए तो ये एक physical मुद्रा नहीं है, ये डिजिटल यानी इंटरनेट के ज़रिए इस्तेमाल होने वाली मुद्रा है . न ही हम इसको छु सकते हैं और ना ही इसको देख सकते हैं फिर भी ब्लाक चैन की तकनीक ने इसको इसको एक भविष्य प्रदान किया है. कुछ बिन्दुओं को देख सकते हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कि वास्तविकता क्या है..

  1. इसे पारंपरिक मुद्रा के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
  2. क्योंकि सरकारों का इस्पे कण्ट्रोल नहीं है जिससे सरकारों को डर है कि क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का हिस्सा है वास्तविक दुनिया के समानांतर चलने की कोशिश कर रही है. जिसका फायदा वो नहीं उठा सकते हैं, मतलब टैक्स के रूप में.
  3. भविष्य में आने वाली तकनीकी प्रगति इसको और मजबूती प्रदान कर सकते हैं, जिससे इस पर भरोसा किया जा सके गा.
  4. कुछ व्यवसायों ने क्रिप्टो को भुगतान के रूप में स्वीकार किया है जिससे इसकी स्वीकृति बढ़ गई है, कुछ देशों के बैंक्स और कुछ बड़ी कंपनियां इसको मान्यता देने के लिए सोच विचार कर रही है. अगर स्वीकृति मिल जाती है तो ये क्रिप्टो मार्किट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
  5. अधिक से अधिक व्यावसायिक स्वीकृति अधिक लोगों को इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करेगी.
  6. ब्लॉकचैन का उपयोग न केवल क्रिप्टोकुरेंसी में बल्कि बीमा, फिनटेक और चिकित्सा उद्योगों में भी किया जाता है.
  7. क्रिप्टोकुरेंसी बहुत सुरक्षित है, क्योंकि ब्लॉकचेन को कभी भी हैक नहीं किया गया है. यह खुला स्रोत है जो इसकी सुरक्षा के स्तर को दर्शाता है.
  8. El Salvador नामक देश नै इसी हफ्ते bitcoin को अपनी ऑफिसियल करेंसी बनाया है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और देश ये क़दम उठा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आप समझ सकते हैं कि bitcoin का भविष्य क्या है?

_________________________________

Conclusion:

क्रिप्टोकरेंसी अभी भी अपने शुरुआती चरण में है इसलिए लोग खुल कर नहीं आ रहे हैं, ये तो तय की आने वाले सालों में कुछ न कुछ संशोधन करके लगभग सभी सरकारें इसको मान्यता प्रदान कर देंगी. स्वीकृति के साथ इसको हाथों हाथ लिया जाएगा. क्योंकि ये बहुत आसान है और चोरों से दूर है. क्रिप्टो का भविष्य उज्ज्वल होना निश्चित इसलिए है क्योंकि इसमें वो सभी चीज़ें हैं हो आज के कैश लेस दुनिया को चाहिए.

cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai cryptocurrency kya hoti hai

________________________________

ये भी पढ़ें 

  1. Meat (मांस) खाने के में मामले भारत का क्या स्थान हैं?
  2. जहाँ लड़का देख के तय होता है दहेज़ (Dowry) का रेट |

1 thought on “Cryptocurrency kya hoti hai? Cryptocurrency in Hindi.”

Leave a Comment